चिरगांव पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, साथी फरार

झाँसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोच कर एक दुकान से उड़ाए 60 मोबाइल फोन, लेपटॉप आदि व दूूसरी दुकान से चुरायी सुपारी के 4 बैग बरामद कर लिए। शातिर चोर के साथी की तलाश की जा रही है।

चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राधे राधे मोबाइल शॉप पर 26 सितम्बर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक लैपटॉप व काफी संख्या में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, मोबाइल चार्जर चोरी किए गए थे, जिस के संबंध में थाना चिरगांव में धारा 457, 380 पंजीकृत किया गया। 24 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा प्रदीप गुप्ता के बजरिया स्थित दुकान से 7 थैले महादेव सुपारी व राज सुपारी के चोरी किए थे जिस के संबंध में थाना चिरगांव पर धारा 380 में रिपोर्ट पंजीकृत थी। दोनों मामलों के अनावरण हेतु जिसके अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर  थाना चिरगांव प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त राम लखन उर्फ गज्जू निवासी अंजनी माता मंदिर कस्बा चिरगांव को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया जबकि उसका साथी हेमंत राजपूत निवासी डेरा चिरगांव भाग निकला।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राम लखन ने बताया कि उसने हेमंत के साथ मिलकर राधे-राधे मोबाइल व प्रदीप गुप्ता की दुकान से चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर उपरोक्त मुकदमों से संबंधित माल एक लैपटॉप, 60  मोबाइल फोन जो कि कई कंपनियों के हैं, 2 एम बी ओ, 20 मेमोरी कार्ड, एक पेन ड्राइव, 3 मोबाइल चार्जर, तीन बैग महादेव सुगंधित सुपारी, एक बैग राज सुगंध सुपारी बरामद किया गया। पकड़े हुए अभियुक्त के खिलाफ थाना चिरगांव में कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिया है।