– मृतक के ओरछा पहुंचना बना पहेली, जांच जारी
झांसी/ओरछा (मप्र)। झांसी के सीमावर्ती मप्र के जिला निबाड़ी के ओरछा में बेतवा नदी में मंगलवार को झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र के तलैया मोहल्ला गुरूद्वारा के पीछे निवासी किशोर का शव बरामद किया गया है। किशोर सोमवार से लापता था।
बताया गया है कि मंगलवार को सुबह बेतवा नदी में एक किशोर का शव उतराता मिला। पुालिस को तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब में आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में अंकित पुत्र राजेश निवासी तलैया मोहल्ला झांसी लिखा था। ओरछा पुलिस ने पते के आधार पर परिजनों की तलाश की तो पता चला कि किशोर सोमवार को घर से फोटो कापी कराने निकला था, फिर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अंकित के शव के ओरछा में बेतवा नदी में मिलना पहेली बना है। अंकित ओरछा कैसे व किसके साथ पहुुंंचा और वहां किस हादसे का शिकार हुआ। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, अंकित के घर में कोहराम मच गया है। परिवार व शुभचिंतकों की समझ में नहीं आ रहा है कि अंकित को कौन लेेकर ओरछा पहुंंचा। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था।












