झांसी। शासन की मंशा के अनुरूप साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उ0 प्र0 में परिक्षेत्रीय साइबर थानों को स्थापित किया गया है इसी क्रम में जनपद झाँसी में परिक्षेत्रीय साइबर थाना झाँसी को पुलिस लाइन झाँसी में नवनिर्मित भवन में खोला गया है। पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी द्वारा उपरोक्त थाने का पदेन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद झाँसी, जालौन एवं ललितपुर होने वाले साइबर अपराधों से संबंधित प्रकरणों को सुलझाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा उपरोक्त साइबर थाने को आधुनिक स्वरूप प्रदान जाएगा एवं थाने में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारीगण को विशेषयज्ञों द्वारा प्रशिक्षित कराया जाएगा। श्री राहुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर को पदेन नोडल अधिकारी बनाने के साथ ही निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा 02 उप निरीक्षक, 02 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 01 मुख्य आरक्षी, 07 पुरुष आरक्षी, 02 महिला आरक्षी एवं 01 आरक्षी चालक को नियुक्त किया गया है।