सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं में और सुधार की जरूरत

झांसी। रेलवे में कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों के पीछे कहीं न कहीं लापरवाही भी जिम्मेदार है। भले ही अधिकारी इसे खुले आम न मानें, किंतु वह भी दबे छिपे इसे स्वीकार करते हैैं। डीआरएम आफिस के सीनियर डीईई आफिस, पर्सनल विभाग, पार्सल कार्यालय, डीजल लोको शेड और झांसी स्टेशन का सीटीआई डिटेल कार्यालय इसका प्रमाण हैं। हाल ही में डिप्टी सीटीआई प्रदीप साहू के संदिग्ध होने पर कोरोना जांच की गई। जांच में डिप्टी सीटीआई पाज़िटिव पाया गया। इस पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। डिप्टी सीटीआई के पाज़िटिव निकलने पर विभाग के वह सहयोगी परेेशान हैं जो उसके सम्पर्क में आए थे। इस स्थिति से साफ है कि सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं में और सुधार की जरूरत है। यदि लापरवाही जारी रही तो हालत बिगड़ सकते हैं। रेल प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के मामलों में विशेष ध्यान दिया जाए ताकि अनजाने में कोई शिकाा न बन जाए।