झांसी । आज कांग्रेस जनों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई जिसमें देश में तेजी से कोरिना मरीज बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उसको देखते हुए गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जाए, जिससे अस्पतालों पर बोझ कम होगा और कम स्टाफ के बावजूद भी मरीजों का इलाज हो पाएगा। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण उनको अन्य सीएससी केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहां पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं है तथा उन्हें दवाइयों के साथ-साथ खाना भी नहीं मिल रहा है और मरीज परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के बेड भरने के उपरांत झांसी के ही निजी अस्पतालों का सहारा लिया जाए जिससे मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सकें।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज में बेड भरने के बाद झांसी में ही जिला अस्पताल, रेलवे हॉस्पिटल तथा मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया जाए उसके बाद सीएससी केंद्र में भेजा जाए ताकि मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके और कॉरोना के गंभीर मरीज जल्दी से स्वस्थ हो सके और झांसी को कोरोना मुक्त किया जा सके । इस अवसर पर महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नीता अग्रवाल, अधिवक्ता अशोक सक्सेना, अधिवक्ता विवेक बाजपेई, अनिल रिछारिया, सौरभ साहू ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन अमीरचंद आर्य ने किया तथा आभार मीना आर्य ने व्यक्ति किया।