झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब./उ.म.रे./प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब झांसी मंडल के निर्देशन में 29 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नेतृत्व में जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से साधु के बेस में 2शातिर मोबाइल चोर को मय 5अदद् चोरित मोबाइल के साथ झांसी स्टेशन के प्लेट फार्म न0 4/5 की तरफ नेम बोर्ड दिल्ली एंड के पास पकड़ा गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल को पूर्व में झांसी स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 60500/- रुपए बताई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी झांसी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बहादुर सिंह निवासी ग्राम पट्टी चंदू सुर सिंह थाना भिक्की बेंड जिला अमृतसर (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह उर्फ रंजीत पुत्र सेवा सिंह उर्फ अनोख सिंह निवासी ग्राम पखोपुर थाना चोला साहब जिला तरण तारन (पंजाब) है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव(CPDT), आरक्षक हेमंत कुमार(CPDT), आरक्षक अब्दुल आरिफ (CPDT), का0 विक्रम यादव (CPDT)। जीआरपी झांसी थाने से उप निरीक्षक रणविजय वहादुर सिंह, संजीव कुमार दीक्षित व कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह जीआरपी झांसी शामिल रहे।