झांसी। रेलवे द्वारा आवागमन की सुविधा व ट्रेनों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए गए अण्डर ब्रिज समस्या बनते जा रहे हैं। अधिकांश अण्डर ब्रिज में जल भराव की समस्या से अवागमन बाधित होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हैं। दरअसल, करारी रक्सा बाईपास पर पहले रेलवे द्वारा संचालित गेट लगा हुआ था। इस गेट से लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता था। रेलवे प्रशासन द्वारा मानव रहित गेट को हटाने की प्रक्रिया के दौरान इस क्रासिंग मार्ग पर एक अंडरपास ब्रिज बना दिया। यह ब्रिज ग्रामीणों के आवागमन के लिए सुविधाजनक हो गया, किन्तु इसमें जल भराव की समस्या ने आवागमन को बाधित करना शुरू कर दिया है। अण्डर पास के बनाए जाते समय जल भराव की समस्या का निराकरण नहीं होने से इस ब्रिज के नीचे हमेशा ही 2 फ ीट पानी भरा रहता है। इसमें कई बार यहां से आने-जाने वाले ग्रामीण, छात्र-छात्राएं आदि गिर कर घायल हो जाते हैं। बताया गया है कि अगर इस ब्रिज की जगह दूसरे रास्ते से आया-जाया जाए तो वह 10 किलोमीटर लंबा पड़ता है। रेलवे की लापरवाही परेशान ग्रामीणों ने अण्डर पास से जल भराव की समस्या का निदान करने की मांग की है।