छह: प्रतियोगिताओं में से पांच में पाया स्थान
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में 34 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए पांच प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी से 5 फरवरी 2019 तक चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित हुई साहित्य, संगीत, नृत्य, नाटक एवं ललित कला प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां किया जा रहा है जिनमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियेां ने छह: स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया था। इन छह: मे से पांच स्पर्धाओं में विवि के छात्र-छात्राओं ने पदक जीते हैं।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की संास्कृतिक समन्वयक डा. रेखा वर्मा तथा टीम मैनेजर डा.कौशल त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पांच स्पर्धाओं में विश्वविद्यालय के छात्रों ने पदक तालिका में स्थान पाया है। गजेन्द्र सिंह ने रंगोली में प्रथम तथा मेंहदी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नरेन्द्र प्रजापति ने क्ले मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि शिवम राजपूत ने कार्टूनिंग की प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की टीम ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्किट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए तीसरा स्थान में प्राप्त किया। स्क्टि की इस टीम में आशुतोष द्विवेदी, प्रज्ञा सिंह राजपूत, कोमल समसेरिया, भारत आजाद एवं सत्यपाल, आयुष शर्मा ने प्रतिभाग किया था जबकि प्रीतम कुमार भरत प्रताप सिंह ने सहायक के रूप में सहभागिता की। डा.त्रिपाठी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में ऋषभ झा, नमन गुप्ता एवं अर्शदीप ने सहभागिता की थी।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन ने प्रतिभागियों एवं टीम प्रबन्धन के कठिन परिश्रम को इस जीत का आधार बताया। कुलसचिव रामप्रकाश ने विवि की सांस्कृतिक समन्वयक डा. रेखा लगरखा एवं टीम मैनेजर डा. कौशल त्रिपाठी को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। क्विज टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने संतोष जताया और आगे स्वयं इस टीम को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ली। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम ने सभी को बधाई दी।