झांसी। शाहजहाँपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या के विरोध में बार कॉशिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ झाँसी के सभी अधिवक्ता शांतिपूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहे । अध्यक्ष उदय
राजपूत एड एवं सचिव छोटेलाल वर्मा एड के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लागू करने, मृतक अधिवक्ता के परिवार जन को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दिये जाने, मृतक के एक परिवार जन को सरकारी नौकरी दिए जाने, प्रदेश के अन्य मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को भी ऐसी ही आर्थिक सहायता दिए जाने एवं न्यायालय
परिसर में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ही शासन से अनुरोध किया गया कि कचहरी परिसर में प्रवेश करने वाले अपराधी किस्म के लोगो की जांच कर उन्हें अस्लहा लेकर चलने पर रोक लगाई जाये जिससे आपराधिक वारदातें घटित न हो और अधिवक्ता जो कि “ऑफीसर ऑफ दी कोर्ट “भय मुक्त होकर न्यायिक कार्य कर सकें।

इस अवसर पर अजय कुमार मिश्रा एड (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अशोक कुमार पटैरिया एड.(कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. (संयुक्त सचिव (प्रशासन),
सूर्य प्रकाश राय एड (संयुक्त सचिव (लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड. (संयुक्त सचिव (प्रकाशन) व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द सिंह एड. राजेश कुमार चौरसिया एड. मोहन प्रकाश खरे एड, संजीव कुमार चतुर्वेदी एड, नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द कुमार सक्सेना एड एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड, अमित कुमार शर्मा एड, अमित कुमार पचौरी एड, पवन नगाइच एड., नवीन मटटू एड. समीर तिवारी एड व रमेश यादव एड. प्रमोद शिवहरे एड, नूर अहमद मंसूरी एड., दयाशंकर कुशवाहा एड, प्रमोद मिश्रा एड., प्रणय श्रीवास्तव एड., सुभाष मित्रा एड, चन्द्रभान आदिम एड. आदि उपस्थित रहे।