झांसी। बुन्देलखंड में पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पशुओं से भरा ट्रक झांसी की सीमा लांघ गया, किन्तु मध्य प्रदेश की दतिया पुलिस की नजरों से नहीं बच सका। मप्र पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक को पकड़ लिया और कार्रवाही शुरु कर दी है।
दरअसल, पशुओं से भरा ट्रक नम्बर एमपी 06 एचसी 2588 झांसी से निकल कर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया। ट्रक जब दतिया से निकल रहा था तभी अचानक मप्र पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोक लिया। पुलिस को चालक ने कागज दिखाते हुए बताया कि ट्रक आगरा जा रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक में लदे माल की पड़ताल की तो आश्चर्य चकित रह गए। ट्रक में क्रूरता पूर्ण तरीके से पशु भरे थे। पशुओं से सम्बन्धित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस जानवरों सहित ट्रक को पकड़ कर थाने ले गयी। पुलिस द्वारा पशु तस्करी के गोरखधन्धे की छानबीन की जा रही है।