झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में अंतर संकाय खेल कूद प्रतियोगिता के 9 वें दिन भी विविध खेलों के मुकाबले रोचक रहे। इसमें

पुरुष वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान पर दीपांशु कुमार द्वितीय स्थान पर मलाया बिस्वाल तृतीय स्थान पर गौरव रहे l महिला वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान पर नैंसी द्वितीय स्थान पर मीनार्भा मंडल तृतीय स्थान पर प्राची यादव रही l

पुरुष वर्ग 200 मीटर में प्रथम स्थान पर दीपांशु द्वितीय स्थान पर गौरव तृतीय स्थान पर पुलकित सिंह कथूरिया रहे l महिला वर्ग 200 मीटर में प्रथम स्थान पर शोभा द्वितीय स्थान पर मीनार्भा तृतीय स्थान पर प्राची यादव रही l

पुरुष वर्ग 400 मीटर में प्रथम स्थान पर गौरव द्वितीय स्थान पर सुरेश ठाकुर तृतीय स्थान पर दीपेंद्र रहे l महिला वर्ग 400 मीटर में प्रथम स्थान पर शोभा द्वितीय स्थान पर अनुष्का तृतीय स्थान पर प्राची यादव रही l

पुरुष वर्ग 800 मीटर में प्रथम स्थान पर सतेंद्र साहू द्वितीय स्थान पर हिमांशु शर्मा तृतीय स्थान पर रमा महेश तिवारी रहे l महिला वर्ग 800 मीटर पर प्रथम स्थान पर स्वाति द्वितीय स्थान पर अनुराधा तृतीय स्थान पर आरोही रही l
पुरुष वर्ग 1500 मीटर में प्रथम स्थान पर अंकित यादव द्वितीय स्थान पर हिमांशु शर्मा तृतीय स्थान पर अंकित अहिरवार रहे l महिला वर्ग 1500 मीटर में प्रथम स्थान पर स्वाति द्वितीय स्थान पर आरोही रही l
पुरुष वर्ग शॉर्ट पुट में प्रथम स्थान पर दिनकर प्रधान द्वितीय स्थान पर पुस्पेंद्र तृतीय स्थान पर मुकुल कुशवाहा रहे l महिला वर्ग शॉर्ट पुट में प्रथम स्थान पर गुनगुन द्वितीय स्थान पर काजल तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा झा रही l
पुरुष वर्ग लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर बालेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान पर दीपांशु कुमार तृतीय स्थान पर राष्ट्र सौरभ रहे l महिला वर्ग लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर मीनार्भ द्वितीय स्थान पर प्राची यादव तृतीय स्थान पर नैंसी रही l
पुरुष वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर दिनकर प्रधान द्वितीय स्थान पर सुधाकर सिंह तृतीय स्थान पर सुमित कुमार रहे l महिला वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर गुनगुन बाल्मिकी द्वितीय स्थान पर काजल कुशवाहा तृतीय स्थान पर सीता रही l
पुरुष वर्ग जेवलिन में प्रथम स्थान पर प्रदीप यादव द्वितीय स्थान पर आर्यन सोनी तृतीय स्थान पर सुमित कुमार रहे l
पुरुष वर्ग टैग ऑफ वॉर में फार्मेसी डिपार्मेंट और एम.डी.आइ.पी.ई के मध्य खेला गया जिसमें फार्मेसी डिपार्टमेंट ने एम.डी.आइ.पी.ई को 2–0 से हराया ।
निर्यायक के रूप में सोनम यादव, प्रतीक्षा झा, श्रीकांत, विशाल गौतम, अभिषेक गुप्ता,प्रिंस चौरासिया,जितेंद्र वर्मा ,आसिफ खान,खालिद खान,अली खान,रहे। श्री रामविलास पटेल ,श्री अनुपम राजपूत ,डॉ रूपम सक्सेना, डॉ संतोष पाण्डेय, ओम प्रकाश इत्यादि मौजूद रहे ।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरजपाल सिंह कसाना द्वारा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर के परिचय प्राप्त किया गया व शुभकामनाएं प्रदान की गई l