– अभियंता भूषण सम्मान से 6 अभियंता सम्मानित

झांसी। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के तत्वाधान में, नार्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन झांसी मंडल द्वारा महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में इं एस सी दुबे वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( पूर्व ) के मुख्य आतिथ्य एवं इंजीनियर केशव गुप्ता डिप्टी जीएम बी एच ई एल झांसी के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया |

अभियंता दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया | उन्होंने सभी इंजीनियर को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए हार्दिक बधाई दी व सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया द्वारा भारत के बहुमुखी तकनीकी विकास में किये गए उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया | इस दौरान गीत, संगीत के रंगारंग कार्यक्रम, आगामी वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे इंजीनियर को सम्मान, लकी ड्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए |

स्वागत भाषण में नार्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के जोनल वित्त सचिव इंजीनियर इं एसके गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि एसएससी और जेई के वेतनमान का उच्चीकरण एवं ग्रुप बी की लंबित मांगें पूरी कराने के लिए फेडरेशन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं | ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के सलाहकार इंजीनियर एके त्यागी ने अभियंता दिवस की बधाई देते हुए रेल अभियंताओं को आश्वासन दिया कि केंद्र की सभी विसंगतियों को शीघ्र दूर कराने के प्रयास फेडरेशन द्वारा तेज कर दिए गए हैं, इसका परिणाम शीघ्र आने की पूर्ण आशा है |

समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे रेल इंजीनियर प्रभंजन श्रीवास्तव , इं के के श्रीवास्तव सहित 6 अभियंताओं को अभियंता भूषण सम्मान भी दिया गया | इस अवसर पर इंजीनियर एनके श्रीवास्तव, एमसी मिश्रा, अनिल शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | एसोसिएशन के पदाधिकारी इंजीनियर एके रावत, राजेश गुप्ता, उदय रजक, मनोज सूर्यवंशी, अभिषेक त्रिवेदी, अरुण गुप्ता, लखन अहिरवार, बी सी भारती, संतोष नायर एमके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे | इं एस सी दुबे मुख्य अतिथि ने समापन भाषण से उपस्थित समुदाय का दिल जीत लिया, तथा संचालन इंजीनियर एसके गुप्ता ने किया |