Oplus_16908288

नवागंतुक एसएसपी ने पर्सनल मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर संदेश दिया 

झांसी। जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता की सुरक्षा व निष्पक्षता से न्याय ही उनका मुख्य ध्येय है और उत्तर प्रदेश शासन की मंशा व उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर कार्यभार संभालते ही उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रू-ब-रू होकर जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता को संदेश दिया है कि “आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है।” उत्तर प्रदेश शासन की मंशा व उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।

इस दौरान आश्चर्यजनक रूप से अभूतपूर्व कदम उठाते हुए श्री मूर्ति ने सभी से अपना पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर करते हुए अपनी निष्पक्ष कार्यप्रणाली का संदेश देने में कसर नहीं छोड़ी। यह अभूतपूर्व इसलिए कि झांसी के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी नवागंतुक एसएसपी अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। अभी तक सीयूजी नंबर से ही काम चलाया जाता था और पर्सनल नंबर के लिए जुगाड़ लगाना पड़ती थी और यदि किसी को मिल जाता था तो वह सौभाग्यशाली समझता था।

फिलहाल पर्सनल मोबाइल नंबर के माध्यम से उन्होंने अपने अधीनस्थों को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई और इसकी शिकायत सीधे उन तक पहुंचती है, तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। संभवतः एसएसपी का यह कदम पुलिस विभाग में जवाबदेही और तत्परता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया लगता है।

एसएसपी ने अपनी 11 प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन कनविक्शन” को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा, जिसके तहत महिला उत्पीड़न के आरोपियों के मामलों में तेजी से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिले में अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता भी जताई।

प्राथमिकताएं – 1- महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रणा व दोषियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराना !

2- जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखना तथा मित्र पुलिसिंग के तहत पुलिस और नागरिकों के बीच जनसहयोग को बढ़ाना।

3- जन शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना !

4- जनपद में यातायात व्यदस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखना।

5- गोकशी एवं गोतस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना ।

6- विभिन्न प्रकार के माफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये अपराधों से अर्जित की गयी सम्पत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही कराना।

7- सनसनीखेज अपराधों में त्वरित न्याय सुनिश्चित कराने हेतु विचारण प्रक्रिया में तेजी लाते हुये प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाना।

8- ऑपरेशन कनविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाना।

9- सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखना।

10- मीडिया के साथ समन्वय व सार्थक संवाद स्थापित करना।

11- जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय व बेहतर संवाद स्थापित करना।

एसएसपी ने मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए बेहतर समाज बनाने में सहयोग की अपेक्षा करते हुए सही, निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देकर कहा कि भेदभाव नहीं होगा, सभी से समानता का व्यवहार करेंगे। सनसनीखेज सूचनाओं पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता से भी उन्होंने अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या पुलिस कार्यशैली में लापरवाही की शिकायत सीधे उन्हें दे सकते हैं। उन्होंने कहा पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी बीबीजीटीएस मूर्ति मूल रूप से तिरुपति, आंध्र प्रदेश के निवासी हैं और तेज तर्रार छवि के पुलिस कप्तान माने जाते हैं। कानपुर में उनके कार्यकाल की छबि झांसी में दिखाई देंगी। उनकी इस नई पहल से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होने की उम्मीद है, वहीं पुलिस विभाग को भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाने और अधिक जिम्मेदारी से काम करने का स्पष्ट संकेत मिला है।