ताले तोड़े, लाकर खंगाला पर नकदी नहीं मिली, घटना सीसीटीवी में कैद

झांसी। जिले के थाना नवाबाद थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस में मुख्य सड़क पर स्थित पैंटालूंस शोरूम के देर रात चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया लेकिन अन्य लॉकर्स के ताले न टूटने पर चोर खाली हाथ चले गए। चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

झांसी के हंसारी निवासी विपिन सिंघल का थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस में इलाईट-सीपरी मुख्य रोड स्थित ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों का बड़ा शोरूम पैंटालूंस है। विपिन ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात उनका पूरा स्टाफ शोरूम में ताले लगा कर चले गए। गुरुवार की सुबह जब वह शोरूम पहुंचे तो देखा शोरूम के मुख्य शटर के ताले टूटे पड़े थे। इस सूचना पर नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसी टीवी कैमरा के फुटेज चैक किए तो उसमें चोर शोरूम का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने गुल्लक को खंगाला, किंतु कुछ नकदी नहीं मिली। इसके बाद चोर मैनेजर के चैंबर में पहुंचे जहां उन्होंने एक लॉकर्स का ताला तोड़ा तो उसमें कुछ नहीं मिला, इसके बाद चोर भाग निकले।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मुख्य सड़क पर चोरों की इस करतूत से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।