आबकारी व पुलिस की कार्रवाई में 240 लि कच्ची शराब बरामद, 14 सौ किग्रा लहन नष्ट

झांसी। शासन व आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी, जिला आबकारी अधिकारी झांसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झांसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1, अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी व पुलिस थाना बरुआसागर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के अड्डे कबूतरा डेरा तैन्दोल में व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 टहरौली(अतिरिक्त प्रभार) प्रेमनारायण निरंजन एवं थाना प्रभारी टहरौली विनोद कुमार मिश्र द्वारा आबकारी व पुलिस स्टाफ के साथ कबूतरा डेरा कल्याणपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त दोनों डेरों से भूमिगत ड्रमों को निकलवा कर कब्जे में लिया गया। इस दौरान 240 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 1400 किग्रा लहन, उपकरण आदि मौके पर नष्ट कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई में एक महिला को छोड़ कर कोई कारोबारी पकड़ा नहीं जा सका। उक्त दोनों मामलों में क्रमशः थाना बरुआसागर व थाना टहरौली में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 5 अभियोग पंजीकृत कराये गये।