– संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा- 100 एकड़ में वृद्धा आश्रम बनाने की योजना

झांसी। जिन्हें अपने हाथों से पाल-पोस कर काबिल बनाया उन्हीं ने उस मां को उस समय बेसहारा कर दिया जब उसे उनकी जरूरत थी। ऐसे में बेसहारा वृद्धा का सहारा बन कर समाजसेवी संदीप सरावगी आगे आए। उन्होंने ससम्मान वृद्ध मां की वृद्धाश्रम में व्यवस्था कराई तो वह गदगद हो गई। उसने रुंधे गले से सरावगी को आशीर्वाद दिया।

दरअसल, झांसी के महाराणा प्रताप नगर गुमनावारा निवासी किशोरी नामक बुजुर्ग महिला जो विगत दिनों ओरछा में वृद्धाश्रम पहुंची। जहां उन्होंने वृद्धा को यूपी बताते हुए अपने यहाँ रखने से मना कर दिया। इसकी खबर जब समाजसेवी संदीप सरावगी को लगी तो उन्होंने उक्त बुजुर्ग महिला को सा सम्मान संपूर्ण सामग्री (खाना-पानी व ओढ़ने पहनने संबंधी सारा सामान) सहित आईटीआई स्थित सिद्धेश्वर नगर वृद्धा आश्रम पहुंचाया। उन्होंने व्यवस्थापक प्रमोद शर्मा से मुलाकात कर उक्त बुजुर्ग महिला को वृद्धा आश्रम में रहने की व्यवस्था करवाई और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति या महिला को कोई भी समस्या अगर होती है तो वह वचन देते हैं कि हर संभव मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा बुजुर्गों का आशीर्वाद रहा तो 100 एकड़ में वृद्धा आश्रम बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संदीप ने वृद्ध आश्रम में मौजूद सभी शरणार्थियों को फल वितरण कर आर्शीवाद लिया। बुजुर्ग महिला किशोरी ने नम आंखों से सरावगी को अपने पुत्र का दर्जा देकर दीर्घायु और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर रमेश चंद्र मोदी, मनोज रेजा, सुदेश श्रीवास्तव, राकेश अहिरवार, रवि रैकवार, श्याम झा, अमित पांडे, ऋषभ झा, राहुल सोनी, राहुल जोशी, राजू सेन आदि उपस्थित रहे वृद्धा आश्रम के व्यवस्थापक पूर्व शर्मा ने धन्यवाद देकर प्रशंसा की।