झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में जिला आबकारी कार्यालय कचहरी प्रांगण में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान जिला आबकारी अधिकारी मनीष गुप्ता के मुख्य अतिथि में मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता ने जन समुदाय को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा कहा कि नशा करने से शारीरिक हानि के साथ परिवार भी आर्थिक रूप से टूट जाते हैं जिससे नई पीढ़ी एवं बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। प्रारंभ में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने नशा मुक्ति अभियान में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं भीषण गर्मी को देखते हुए सभी को तोलिया गमछा वितरित किया तथा संकल्प लिया की किसी भी तरह की नशीली वस्तु, दवाइयां आदि का युवा वर्ग को सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक सर्कल एक, संदीप यादव, रामेश्वर राय, अंकित राय, दिनेश शिवहरे, राधे राय, सुशील शर्मा आदि ने विशेष रूप से उपस्थित रह कर शपथ ली। संचालक संजीव शर्मा ने किया।










