झांसी। झांसी में C&W कर्मचारियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में UMRKS ने प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य हो कि महाकुम्भ में ड्‌यूटी करने गये 30 कर्मचारी जब 72 दिन बाद प्रशस्ति पत्र लेकर वापस अपनी ड्‌यूटी QW झांसी में पहुंचे तो उन सभी ३० कर्मचारियों को स्थानान्तरित कर अन्य-अन्य डिपो पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया और जब कर्मचारी बरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियन्ता (Ckw) से मिले तो उन्होंने सभी को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति की सलाह दे दी।

यह मामला जब UMRKS के संज्ञान में आया तब बुधवार को UMRKS प्रतिनिधिमण्डल ने मण्डल यांत्रिक अभियन्ता (C&W) आनन्द गुप्ता से बात की परन्तु उनका रवैया भी ठीक नहीं था और कर्मचारियों के स्थानांतरण वापस लेने में असमर्थता व्यक्त की। प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा रहने के कारण UMRKS ने भारत माता की जय के उद्‌घोष के साथ आन्दोलन की चेतावनी दी। और c&w कर्मचारियों के उत्पीड़न रोकने की मांग की।

इस दौरान मुख्य रूप से BMS विभाग प्रमुख सीके चतुर्वेदी, महामंत्री UMRKS हेमन्त कुमार विश्वकर्मा, राजेश ठकुरानी, अंकित, मनीष वाजपेयी, दिलीप चिप्पा, के अतिरिक्त पीड़ित कर्मचारी उपस्थित थे।