2,4900 रुपए, पांच मोबाइल फोन, पिस्टल, स्कार्पियो बरामद
झांसी। थाना कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे सटोरियों को झांसी के किला की बाउंड्री के पास से दबोचा जो काली स्कार्पियो गाड़ी में आईपीएल पर आनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने सटोरियों के पास से ₹2,04,900 रुपए, पांच मोबाइल फोन, एक पिस्टल भी बरामद की है।
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार रात करीब 11 बजे झांसी किला की बाउंड्री के पास, चौकी क्षेत्र खण्डेराव गेट से तीन व्यक्तियों को काली स्कॉर्पियो में बैठकर ‘यूएसजीटी ऐप’ के माध्यम से आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम वैभव सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी महाराणा प्रताप नगर, थाना नवाबाद, झाँसी, कपिल वर्मा पुत्र आलोक वर्मा, निवासी शिवाजी नगर, थाना नवाबाद, झाँसी, लोकेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा, निवासी उन्नाव गेट अन्दर, थाना कोतवाली, झाँसी बताया।
तलाशी ली गई तो गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹2,04,900, 5 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल (.32 बोर) मिली। पुलिस ने इसके अलावा काली स्कॉर्पियो गाड़ी को भी कब्जा में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल राजेश पाल सिंह, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी खण्डेराव गेट, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक खैनवार, कांस्टेबल राजेश राजपूत, कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे।