झांसी। मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के आदेशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव व आगामी होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत निरीक्षक रविन्द्र कु. कौशिक रेल सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के निर्देशन में व थाना प्रभारी जीआरपी झांसी पंकज कुमार पण्डेय के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 2 अन्तर्राज्यीय गॉजा तस्करों को 2 ट्रॉली बैगों व एक पिट्ठू बैग में कुल 48.00 किग्रा गॉजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राजन पुत्र प्रदीप कश्यप निवासी बाबा कॉलोनी गौरी शंकर मंदिर के पास थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश तथा
जितेंद्र सिंह उर्फ जितेन चौधरी पुत्र नवाब सिंह निवासी शिव एनक्लेव निलोठी एक्सटेंशन नांगलोई थाना निहाल विहार पश्चिम दिल्ली बताया।

पूछतॉछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि इस गॉजा की खेप को भुवनेश्वर उडीसा के एक अज्ञात व्यक्ति ने यह कह कर दिया कि उक्त ट्रॉली बैगों को नई दिल्ली स्टेशन के बाहर ले जाकर एक व्यक्ति को देना है जो तुम्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से रिसीव करेगा तथा वह व्यक्ति तुमको बदले में मुनासिव धन देगा। उन्होंने बताया कि गांजा की खेप देने वाले व्यक्ति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही वह किसी के बारे में जानते हैं। वह लोग यह गॉजा लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे थे। ट्रेन में चैकिंग से पकड़े जाने के डर से झांसी स्टेशन पर उतर गये थे परन्तु स्टेशन पर ही पकड़े गये। बरामद 48 किग्रा अवैध गॉजा कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी झांसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, उमा यादव, स0उ0नि0 शशि भूषण मिश्रा, प्र0आ0 अतुल कुमार सिंह, आर0 विजय शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट। जीआरपी झांसी से निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय,  उ.नि. नवीन कुमार QRT प्रभारी, प्र0आ0 माजिद खॉन,  आ0 मुकेश कुमार शामिल रहे।