झांसी। प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना मऊरानीपुर पुलिस टीम ने वांछितों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर बैंक आफ इण्डिया मऊरानीपुर के पास से धोबी समाज मन्दिर मऊरानीपुर पहुंचे तो वहां बने डिब्बे के पास खड़े दो युवक दिखायी दिये । पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुए मौके से एक व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी सहित पकड़ लिया, किंतु दूसरा अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया । पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता देवेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मीप्रसाद नि0मु0 नईबस्ती कस्बा रानीपुर थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी बताया। गहन पूंछतांछ के दौरान उसने यह भी बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर आशीष बिलैया के आफिस में चोरी की थी, चोरी से प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया था। उस पैसे से मैने अपना घर भी बनवाया है और खर्च भी किया है । अब मेरे पास चोरी का तीस हजार रूपया ही बचा है । आज हम लोग अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी अचानक स्कूटी खराब हो जाने के कारण अपनी स्कूटी मन्दिर के किनारे खड़ा करके वाहन के इन्तजार में खडे थे । तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया व मेरा दूसरा साथी भाग गया । उक्त प्रकरण में थाना हाजा पर आशीष बिलैया पुत्र राजेन्द्र कुमार बिलैया नि0मु0 गोपालगंज कस्बा मऊरानीपुर की तहरीर के आधार पर धारा 380/457IPC बनाम अज्ञात 11 सितंबर को पंजीकृत किया गया था ।