दिव्यांग छात्र-छात्राओं की नगर क्षेत्र झांसी में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत नगर क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता क्रिश्चियन इंटर कॉलेज झोकन बाग झांसी में आयोजित की गई।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया दृष्टिबाधित छात्र -शुभम द्वारा मां सरस्वती जी का बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के अंग है हम सब इन्हें एक साथ ले कर के चले और इन्हें आगे बढ़ने का मौका दें, इन बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को विभाग द्वारा सुविधाएं जैसे सहायक उपकरण स्टाइपेंड ब्रेल उपकरण ब्रेल बुक लार्ज प्रिंट बुक आदि निशुल्क प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा नारायण श्रीवास्तव, दीप्ति रिछारिया, नीलम शाक्यवार द्वारा किया गया। दृष्टिबाधित बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शुभम प्रथम ,सानिया द्वितीय एवं बंदना तृतीय स्थान प्राप्त की।
अस्थि दिव्यांग छात्रों की प्रतियोगिता में चित्रकला -हुसैन प्रथम, तमन्ना द्वितीय, रोहित तृतीय स्थान प्राप्त किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में -सोमिल प्रथम ,अंश द्वितीय एवं प्रवीण तृतीय रहे।
बौद्धिक दिव्यांग खेलकूद में – दौड़ बालक में -फैजल प्रथम ,रामू द्वितीय ,कल्याण तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में तस्लीम प्रथम’ आफरीन द्वितीय जोया तृतीय रही।

मोती पिरोना में मुराद प्रथम रामू द्वितीय कल्याण तृतीय स्थान प्राप्त किया। बने हुए चित्र पर रंग भरना प्रतियोगिता में तस्लीम प्रथम आफरीन द्वितीय जोया तृतीय रहीं। श्रवण दिव्यांग प्रतियोगिता में बालक दौड़ में इमरान प्रथम, सागर द्वितीय, शक्ति तृतीय रहीं। बालिका दौड़ मैं सोनिया प्रथम रागिनी द्वितीय, माही तृतीय एवं बहुत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता बाल फेंकने में राहुल प्रथम रौनक द्वितीय मन्नत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समस्त विजई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं अन्य सभी आए दिव्यांग बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी, स्पेशल एजुकेटर आशीष तिवारी, चंदा त्रिपाठी ,फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पटेरिया, पूनम कुशवाहा, रमेश कुशवाहा ,भूपेंद्र कुमार, एसआर जी चौधरी धर्मेंद्र कुमार, ए आर पी पीयूष अग्रवाल, अनुदेशक कविता चौहान ,रोहित कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक अनीश व विभिन्न विद्यालयों से आए समस्त प्रधानाध्यापक तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट टीचर सुनील कुमार द्विवेदी ने किया।