झांसी। जिले के मोंठ तहसील क्षेत्र में सेना गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के गेट पर ताला डालकर किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सौर ऊर्जा प्लांट की कंपनी ने उनके एग्रीमेंट के तहत मिलने वाली राशि अभी तक खातों में नहीं भेजी है, जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट की कंपनी ने उनसे 30 वर्षों के लिए उनकी जमीन का एग्रीमेंट किया था, जिसके तहत हर साल किसानों को तयशुदा धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। लेकिन इस वर्ष मार्च 2025 बीतने को है, फिर भी 50 से 60 किसानों का लाखों रुपये अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा सेना गांव के कई मजदूर भी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इन मजदूरों ने सौर ऊर्जा प्लांट से गांव की मुख्य सड़क तक लगभग एक किमी की डामर की सड़क बनाई गई थी। सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी उनकी मेहनताना राशि अब तक नहीं दी गई है।
किसानों ने मांग की कि जल्द से जल्द उनकी बकाया राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाए और मजदूरों की मेहनत की राशि दी जाए। किसानों ने जिलाधिकारी झांसी के नाम एक लिखित शिकायत भी भेजी, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या का जल्द समाधान कराने की अपील की। इधर सौर ऊर्जा प्लांट के साइट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कंपनी के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अगले एक सप्ताह के भीतर किसानों के बैंक खातों में वर्ष 2025 की राशि भेज दी जाएगी।
सड़क निर्माण के ठेकेदार को भुगतान हो चुका
सड़क निर्माण के मजदूरों के भुगतान के सवाल पर साइट मैनेजर ने स्पष्ट किया कि कंपनी ने ठेकेदार को पूरी राशि पहले ही दे दी है। अब मजदूरों का भुगतान ठेकेदार के जिम्मे है। किसानों और मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।