एनसीआरएमयू ने दिया मांगों संबंधित ज्ञापन 

झांसी। 29 मई को, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर के झांसी स्थित विद्युत लोको शेड आगमन पर, टी.आर.एस./डीजल शाखा ने एक ज्ञापन सौंपा. शाखा अध्यक्ष कॉमरेड जे.बी. खरे के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में एसी शेड में व्याप्त गंभीर समस्याओं को उठाया गया।

मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर ने ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों पर शाखा प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर, एनसीआरएमयू (NCRMU) के शाखा सचिव बृजमोहन सिंह, कॉमरेड के.के. मिश्रा, कॉमरेड राहुल दुबे, कॉमरेड रवि प्रकाश, कॉमरेड कमलेश शर्मा, कॉमरेड छोटे राजा, कॉमरेड मानसिंह मीना, कॉमरेड सत्येंद्र सिंह, अमित गुप्ता, कॉमरेड अखिल चंदेले, हाफिज खान, और नितिन गुप्ता शामिल थे। इस मुलाकात से कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।