– कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

झांसी। प्रेम नगर हंसारी में मंदिर की जमीन पर कब्जे के विरोध में हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया एवं क्षेत्रीय जनता ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि  प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसारी में 9 वर्षों से भगवान शिव का मंदिर स्थापित है। कुछ दबंगों द्वारा फर्जी तरीके से मंदिर की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और मंदिर की बची हुई जमीन पर रोड खोल दिया जिससे पूजा अर्चना करने वालों को आने जाने में समस्या आ रही है। आरोप है कि दबंग मंदिर के पास खड़े हो जाते हैं और कहते हैं यहां आना मना है यह मंदिर हमारी संपत्ति है। कई बार दबंगों द्वारा गाली गलौज किया गया एवं मंदिर पर रखे ईंट फेंक दिए गए। मजदूरों से मंदिर में कच्ची ईंटों की दीवार बनवा दी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और दीवार हटा दी अब दबंगों द्वारा मंदिर की जमीन पर ईट, बालू, गिट्टी आदि सामान डाल दिया गया है जिससे आने जाने में समस्या आ रही है। इसकी शिकायत कई बार थाने और वरिष्ठ अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज दबंगों द्वारा पुनः मंदिर परिसर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने कहा मंदिर की जमीन पर किसी प्रकार का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है यदि पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो हिंदू जागरण मंच द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।