- जतारा से सवारियां लेकर झांसी आ रही थी प्राइवेट बस
निबाड़ी मप्र/झांसी। मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर के ग्राम मढिय़ा में अछरू माता तिराहे पर सवारियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्राला में घुस गयी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौैके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। घायल सवारियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
दरअसल, प्राइवेट बस सवारियों को लेकर टीकमगढ़ से जतारा होते हुए झांसी की ओर आ रही थी। जब बस पृथ्वीपुर के ग्राम मढिय़ा में अछरू माता मन्दिर तिराहे पर पहुंची, तभी चालक का नियन्त्रण बिगड़ गया और अनियन्त्रित होकर बस सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गम्भीर घायल जतारा टीकमगढ़ के किठाखेरा निवासी ३५ वर्षीय सुरेश यादव पुत्र घनश्याम, ग्राम चैपुरा निवासी ३२ वर्षीय रवि पुत्र सुखराम व ४० वर्षीय हरीप्रकाश पुत्र प्यारेलाल, ग्राम बैरवारा टीकमगढ़ निवासी ३५ वर्षीया श्रीमती विनीता पत्नी भज्जू, ग्राम बरूआ टीकमगढ़ निवासी ४० वर्षीय छोटेलाल पुत्र प्रहलाद, सदगुवां लिधौरा निवासी ३५ वर्षीया राजकुमारी पत्नी प्रमोद कुमार, दिगारा टीकमगढ़ निवासी १८ वर्षीय महक जैन पुत्री धीरेन्द्र कुमार, रानीगंज निवासी ४० वर्षीय ठाकुरदास पुत्र कुंजी, टैनीपुरा पृथ्वीपुर निवासी ६५ वर्षीय पिटून पुत्र प्यारेलाल, चन्द्रपुरा निवासी २० वर्षीय द्वारका कुशवाहा पुत्र मुन्ना कुशवाहा, जियार टीकमगढ़ निवासी ४० वर्षीया श्रीमती तीजा पत्नी सुल्तान, जतारा टीकमगढ़ निवासी ४० वर्षीय वीरेन्द्र कुमार पुत्र धनीराम, ब हौरी मोंठ निवासी ३५ वर्षीय दिलीप पुत्र सत्यप्रकाश, कलाखेरा जतारा निवासी ५० वर्षीय सुरेश पुत्र घनश्याम, गेरवारा टीकमगढ़ निवासी ३० वर्षीया विनीता पत्नी गणेशव गेरवारा टीकमगढ़ निवासी ४९ वर्षीया कुसुम पत्नी धीरेन्द्र को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। यहां उपचार के दौरान सुरेश यादव की भी मौत हो गई।
