दतिया/झांसी। ग्वालियर-झांसी मार्ग पर मध्य प्रदेश के थाना गोराघाट के गुलियापुरा की मोड़ पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में हुई भिड़न्त में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच गम्भीर घायल हैं।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश के दतिया के ग्राम तिलेथा निवासी किसान गन्ना ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर झांसी जा रहे थे। जब गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली थाना गोराघाट के गुलियापुरा मोड़ पर पहुंची तभी तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। घटना इतनी जबरदस्त हुई कि गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 25 वर्षीय धर्मेद्र परिहार पुत्र रग्घू परिहार व 27 वर्षीय गजेद्र पुत्र ईमारत रावत निवासी तिलेथा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना गोराघाट एफआरबी पर तैनात चालक गिर्राज शर्मा एवं पुलिस आरक्षक ईश्वर ने सक्रियता दिखाते हुए आधा दर्जन घायलों उपचार के लिए जिला चिकित्सालय दतिया पहुंचाया गया। घायलों में किशन सिंह बाघेल (26 वर्ष), मनीष बघेल (25 वर्ष), रामकुमार परिहार (35 वर्ष), संतोर्षी बघेल (25 वर्ष) की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज झांसी व ग्वालियर रिफर कर दिया गया।