झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत गुमनावारा पिछोर निवासी परी नामक नावालिग लड़की 5 नवम्बर की सायं करीब 5.50 बजे लापता हो गयी। परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी पर उसका कोई पता नहीं चल सका। परी के गुम होने की सूचना पुलिस को दी गयी और दुखी परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लड़की का पता लगाने की गुहार की।