झांसी। उमरे की रेलवे कालोनी में उस समय हंगामा हो गया जब एक क्वार्टर में घुसे संदिग्ध युवक को पकड़ कर लोगों ने जम कर धुनाई कर दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को मेडिकल कालेज ले गई, किन्तु वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पश्चिम रेलवे कालोनी निवासी अशोक वर्मा अपने परिजनों के साथ क्वार्टर में सो रहे थे। आज सबेरे तकरीबन ५ बजे क्वार्टर के अन्दर से आहट सुन कर अशोक वर्मा की नींद टूटी और उनहोंने आवाज दी। इस पर क्वार्टर में घुसा संदिग्ध युवक भागने के प्रयास में छत पर चढ़ गया। छत पर लोहे की चादर लगी होने से युवक के चलने की आवाज सुनायी देने पर अशोक ने चोर-चोर का शोर मचा दिया। इस पर आसपड़ोस के रेल कर्मी व उनके परिजन अपने-अपने क्वार्टरों से बाहर निकल आये। रेल कर्मियों ने चददर पर चढ़े तकरीबन ३० वर्षीय संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी जिससे वह बेदम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मरणासन्न हालत में युवक को उठा कर अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच उपरान्त चिकित्सक ने संदिग्ध युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाज मृतक की न तो शिनाख्त हो सकी और न ही ऐसा कोई दस्तावेज मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में युवक की मौत से हत्या के मुकदमे की सम्भावना को लेकर कालोनी के कर्मचारियों में दहशत है।