झांसी। बहुजन समाज पाटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कु. मायावती ने प्रदेश की राजधानी में आयोजित बसपा की बैठक में उत्तर प्रदेश को संगठनात्मक दृष्टि से चार सेक्टरों में विभाजित कर दिया। इसमें सेक्टर नं. २ आगरा, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूटधाम एवं झांसी में लालाराम अहिरवार का कद बढ़ाते हुये बुन्देलखण्ड प्रभार से ५ मण्डलों का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया। इसी प्रकार मुख्य जोन/ मण्डल जोन का पद समाप्त करते हुये प्रत्येक जिले में जिला इंचार्ज नियुक्त किये जिसमें जालौन जिले का इंचार्ज भूपेन्द्र आर्या, जगजीवन अहिरवार, संजय गौतम, बृजेन्द्र जाटव, जगदीश प्रजापति, झांसी जिले का इंचार्ज रविकांत मौर्य, विजय कुशवाहा, मुन्नालाल दरोगा, ललितपुर जिले का इंचार्ज चन्द्रभान बेसरा, मोहन रायकवार, कपिल बार को नियुक्त किया। प्रदेश की समस्त जिला कार्यकारिणी एवं बूथ कमेटियां को भंग कर दिया।
जिलाध्यक्ष राजू राजगढ़ ने बताया कि बैठक में उन्होंने संगठन को नये सिरे से तैयार करने के दिशा निर्देश दिये। इसी परिपेक्ष्य में १२ नवम्बर को कुंज वाटिका विवाह घर झांसी में मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसें पूरे मण्डल से हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरएस कुशवाहा पूर्व एमएलसी, राष्ट्रीय महासचि बसपा, धरमवीर सिंह अशेाक एमएलसी उप्र, लालाराम अहिरवार सेक्टर प्रभारी सेक्टर २ (आगरा, अलीगढ़, कानपुर,चित्रकूटधाम एवं झांसी मण्डल) रहेंगे।












