• सोशल मीडिया पर गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : डॉ. ओपी सिंह
    झांसी। जिलाधिकारी शिव सहायक अवस्थी ने राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद केस के फैसले से सम्बन्धित जनपद में शान्ति व सौहाद्र्व का वातावरण बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि जो भी फैसला आये, उसका सभी सम्मान करें। बहु प्रतिक्षित फैसला है, पूरे देश की निगाह इस फैसले पर टिकी हैं, जो भी फैसला आयेगा उसे सहर्ष स्वीकार किया जाये। उन्होंने सभी जिम्मेदार धर्मगुरुओं से सौहाद्र्व का संदेश निचले स्तर तक पहुंचाने, सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत पोस्ट हरगिज न करने और न ही बिना जांचे किसी संदेश को फारवर्ड करने, कोई ऐसा कृत्य नहीं करने जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे की अपील की। उन्होंने बताया कि जनपद के खुराफातियों को चिन्हित कर लिया गया है, उन सभी पर सत्त निगाह रखी जा रही है।
    यहां पैरामेडीकल कालेज आडीटोरियम में जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, संगठनों के पदाधिकारियों सहित गणमान्य विद्वजनों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने झांसी की गंगा-जमुनी संस्कृति की सराहना करते हुए बताया कि जनपद की आबादी लगभग 22 लाख है, किन्तु आज लगभग 100 लोगों को आमंत्रित किया है। आपका क्या महत्व है यह आप स्वयं समझ गये होंगे। आने वाले फैसले को सभी धर्म सहर्ष स्वीकार करें, यह जानकारी आप अपने समाज के सबसे नीचे रहने वालों तक अवश्य पहुंचायें ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने कहा कि माहौल बिगडने नही देंगे, उसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद में साप्रदायिक नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित होगा और छोटी से छोटी घटना पर कार्यवाही की जायेगी।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने उपस्थित जनों से कहा कि आप ही हमारी पुलिस है जो शांति बनाकर रखेंगे। उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आये उसे स्वीकार करें, किसी भी भावना को आहत नही करें। यह संदेश आप सभी के माध्यम से समाज के निचले व्यक्ति तक पहुंचे। कहीं कोई छोटी से छोटी घटना हो उसकी जानकारी हम सभी को दें। सोशल मीडिया पर गड़बड़ी करने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नही जायेगा। मानीटरिंग सेल के माध्यम से सत्त निगाह रख्ी जा रही है। उन्होने कहा कि आप सभी से बात करके संतोष हुआ कि जनपद में अमन चैन कायम रहेगा। सभी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करे।
    बैठक में विभिन्न सभ्रांत नागरिक एवं धर्म गुरुओ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये जाने वाले फैसले के सम्बन्ध में अनेक बात रखीं और अधिकारियों की बातों में सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग देने का वायदा किया। इसमें अंचल अडज़रिया, शहर काजी मोहम्मद साबिर कासिम, मुकेश अग्रवाल पूर्व पार्षद, मुफ्ती खालिद नदवी शहर काजी इमाम ईदगाह, विनोद अवस्थी बजरंग दल, महंत सोमेश्वरानन्द ब्रम्हचारी, मौलाना मोहम्मद शमीम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षरवर, बी प्रसाद, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी, ग्रामीण राहुल मिठास, प्रशिक्षु संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट साहिल पटेल सहित समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिलास्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।