-चोरी के जेवरात व नगदी सहित दो पकड़े, असलहा बरामद
झांसी। जनपद के थाना बबीना की भेल चौकी पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब गश्त के दौरान हत्थे चढ़े बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से ग्राम खजराहा बुजुर्ग, कोटी, बैदोरा में तीन घरों मेंं (२८ जून से १० जुलाई तक) हुई चोरियों का माल बरामद हो गया। आरोपियों के पास असलहा भी मिले।
बबीना थाना की भेल चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह ३०/३१ जुलाई की रात्रि हमराह उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला व स्टाफ के साथ आरामशीन, बैदोरा रोड से खजुराहा बुजुर्ग, बैदोरा आदि गांवों में गश्त कर रहे थे तभी सिमरावारी नहर पुल से पहले दो युवक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते दिखायी दिये। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करके दोनों को मोटरसाइकिल सहित सिमरावारी नहर पुल के पास मंदिर के सामने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों से एक-एक तमंचा, सात कारतूस तथा भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात व ५४०० रूपये एवं आला नकब कटर आदि बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम रोमियो उर्फ रोहन आदिवासी निवासी नईबस्ती थाना बबीना, बादल आदिवासी निवासी पानी की टंकी के पास पहाडिय़ा थाना बबीना बताया। पूछताछ में उन्होंने अपने साथी चमन के साथ ग्राम खजराहा बुजुर्ग, कोटी, बैदोरा में तीन घरों मेंं चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उनके पास मिला माल तीनों चोरियों का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया।