झांसी। रेलवे स्टेशन ग्वालियर में ट्रेन नम्बर १४३१७ इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर ४ पर आयी तभी ट्रेन के ए-१ कोच की सीट नम्बर २०, २१, २३ पर इंदौर से हरिद्वार तक यात्रा कर रही राखी तोमर निवासी सिल्वर लाइन अपार्टमेण्ट मनोरमा गंज गीता भवन के पास इंदौर का लेडीज पर्स चोरी हो गया। ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर उक्त महिला यात्री द्वारा जीआरपी हरिद्वार में एफआईआर दर्ज करायी। चोरी गए पर्स में एक मोबाइल फोन, चश्मा, १२ हजार रुपए, डेबिट कार्ड व आधार कार्ड आदि रखे थे। इस चोरी के माल की बरामदगी व आरोपी को पकडऩे के सम्बन्ध में सरिका मोहन सीनियर डीएससी झांसी द्वारा गठित टीम के उप निरीक्षक अमित मीना, सीटी दीपेन्द्र व सीटी योगेन्द्र गुर्जर सभी ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट द्वारा कार्यवाही की गयी। टीम ने सर्वेलंस की मदद से आरोपी श्याम शर्मा पुत्र मोहन शर्मा निवासी नया बाजार जिला ग्वालियर मप्र को पकड़ कर उक्त लेडीज पर्स सहित उक्त सामान बरामद कर लिया।
आरोपी ने बताया कि १ अप्रैल १९ को उसने इंदौर देहरादून एक्सप्रेस के एसी कोच से बैग चुराया था। तलाशी में आरोपी के पास उक्त सामान के अलावा १३ सौ रुपए नगर मिले। आरोपी को जीआरपी (एनजी) ग्वालियर के सिपुर्द किया गया। उसके खिलाफ धारा ३७९ के तहत मामला दर्ज किया। उक्त आरोपी के खिलाफ कम्पू थाना ग्वालियर मप्र में भी आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा है। बरामद माल की कीमत ७० हजार रुपए बतायी गयी है।