जनप्रतिनिधियों ने कहा – फोटोग्राफर्स की समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे 

 फोटो व्यापारी मिलन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा, पदाधिकारी व कलाकार सम्मानित 

झांसी। विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर बुंदेलखंड फोटोग्राफिक असोसिएशन के तत्वावधान में फोटो व्यापारी मिलन समारोह में एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने फोटोग्राफर्स को बहुआयामी व्यक्तित्व धनी बताते उनकी कला की सराहना की और वायदा किया कि वह फोटोग्राफर की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा ऐतिहासिक धरा झांसी से फोटोग्राफर नया इतिहास रचने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फोटोग्राफर्स की गणना के लिए सांख्यिकी विभाग से बात की गई है। फोटोग्राफर्स को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने असोसिएशन के पदाधिकारियों, सहयोगियों, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों आदि को सम्मानित किया और असोसिएशन की सराहना की।

इस कार्यक्रम में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के सभापति जमुना प्रसाद कुशवाहा, महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, समाज सेविका सुश्री नीति शास्त्री ने भी मंच से शानदार कार्यक्रम की सराहना करते हुए फोटोग्राफर्स की समस्याओं के समाधान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर, रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई पर आधारित लघु नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। इसके साथ ही एक फोटोग्राफर के संघर्ष को दर्शाती शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने की। संचालन का. अध्यक्ष मनोज रेजा ने किया। अंत में आभार महामंत्री लक्ष्मी नारायण लहरिया ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से अशोक जैन, संजय पटवारी, उमेश गुप्ता, बृज बिहारी सोनी, आनंद अग्रवाल, नितिन सिंघल, आदर्श गुप्ता, जयकिश प्रेमानी रामजी गुप्ता, संतोष साहू, ओम राजपूत, राजेंद्र प्रजापति, विवेक बाजपेई, अतुल किलपन, सुदीप खरे सहित किशोर चक्रवर्ती (डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म), राकेश निगम, दिलीप गुप्ता, हाजी मोहम्मद इकबाल, संजय जयसवाल, सुरेश अग्रवाल, राकेश प्रजापति, अशोक सरवरिया, डी.के. आर्य, आनंद ठाकुर, अजय नामदेव, महेश विमल, अनु साहू, अमित साहू, हरि अग्रवाल, कौशल शर्मा, नरेंद्र वर्मा, आशिक खान, मनीष गिरी, माजिद अली, प्रदीप नामदेव, महेश नामदेव, हेमंत ठाकुर, पवन साहू, आसिफ खान, विक्रम गोस्वामी, धीरज गुप्ता, राजीव साहू, पंकज साहू, जीवन मिश्रा, घनश्याम पाठक, राजेश साहू, कैलाश पिपरिया, पवन दिवाकर, पवन आर्या सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बुंदेलखंड के विभिन्न शहरों से आए फोटोग्राफर्स ने शिरकत की।