Oplus_16908288

आत्महत्या के लिए आधा घंटे तक करता रहा ट्रेन का इंतजार

झांसी। मानिकपुर – झांसी रेल लाइन पर प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 के पास 72 वर्षीय सेवा निवृत्त रेलकर्मी ने आधे घंटे तक ट्रेन का इंतजार करने के बाद पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया गया है कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत नया पुरा पुलिया नंबर नौ निवासी नाथूराम रेलवे वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत रहे और वर्ष 2014 में सेवा निवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह घर पर ही रहते थे, किंतु शराब के आदी हो गए थे, जिसके चलते आए दिन घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी।

नाथूराम शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकले और सीधे मानिकपुर-झांसी रेल ट्रैक पर पहुंच गए। चश्मदीदों ने बताया कि वह करीब आधे घंटे तक पुलिया पर टहलते रहे और ट्रेन का इंतजार करते रहे। सुबह करीब 10 बजे बांदा से झांसी आने वाली मेमू ट्रेन आउटर पर पहुंची तो वह पटरी पर सिर रख कर ट्रेन के सामने लेट गए। यह देख कर लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मेमू का एक कोच उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में नाथूराम का सिर धड़ से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और प्रेम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा है।