Oplus_16908288

पिता ड्यूटी और मां बाजार गई थी, बिना बताए चली गई

झांसी। बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर घूमने निकली युवती की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई जबकि बॉयफ्रेंड का हाथ टूट गया। मृतका घर परिवार में बिना किसी को बताए निकली थी क्योंकि पिता ड्यूटी पर थे और मां बाजार गई थी। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी पूरन बाल्मीकि की 21 वर्षीय पुत्री निकिता बाल्मीकि के मोंठ के अल्ताफ उर्फ छोटू से दोस्ताना ताल्लुक थे। शुक्रवार को निकिता की मां ममता बाजार व पिता कैंटोमेंट में ड्यूटी पर थे और भाई स्कूल में काम पर गया था। निकिता घर में अकेली थी। इस दौरान निकिता ने बॉयफ्रेंड अल्ताफ उर्फ छोटू को फोन कर पारीछा डैम घूमने चलने को बुला लिया।

इसके बाद निकिता घर के दरवाज़े की कुंडी लगा कर बॉयफ्रेंड अल्ताफ उर्फ छोटू के साथ बाइक पर सवार होकर निकल गई। दोनों कानपुर मार्ग पर अभी दिगारा के पास पहुंचे ही थे कि बगल से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे निकिता बाइक से गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई और अल्ताफ का दायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही अल्ताफ को भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

युवती के भाई रितिक ने अल्ताफ पर बहन को फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि घर में कोई नहीं था, इसी दौरान अल्ताफ घर आया और निकिता को जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर बिठाकर कर ले गया। उन लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई। जब वह स्कूल की ड्यूटी से घर आया तो पुलिस ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन का एक्सीडेंट हो गया है। वह एक लड़के के साथ बाइक पर सवार थी।

रितिक ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले कनछेदी से मोंठ के रहने वाले अल्ताफ की दोस्ती थी। छह महीने पहले तक अल्ताफ उसी के पास रहता था। इसके बाद यहां से चला गया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि बहन के पीछे वह कब से पड़ा था।

निकिता के साथ पहली बार घूमने गया था

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती अल्ताफ ने बताया कि निकिता से उसकी दो साल से मित्रता है।
उसकी दोस्ती भी झांसी में रहने के दौरान हुई थी। वह छह महीने पहले अपने गांव मोठ चला गया था लेकिन, निकिता से उसकी बात होती रहती थी। शुक्रवार की शाम को भी निकिता ने उसे फोन कर घूमने जाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद वह झांसी आया और दोनों घूमने निकल गए। बोला पहली बार ही दोनों साथ में घूमने गए थे।