YouTube चैनल Mirror Chhattisgarh और यूट्यूबर का काला चेहरा उजागर
रायपुर (रिपोर्ट मेघा तिवारी)। Mirror Chhattisgarh फर्जी यूट्यूब चैनल का संचालक रॉकी द बॉक्सर, जो खुद को “पठान” बताता है, ने गौ रक्षक को माँ-बहन की गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी दी और कहा – “मेरे धर्म पर बात आई तो चीर दूँगा”। आरोप है कि चैनल की फर्जी महिला यूट्यूबर सोमा देवांगन और संचालक रॉकी द बॉक्सर मिलकर लगातार हिंदुओं के खिलाफ जहर फैला रहे हैं।
आरोप लगाया गया है कि यह कोई पंजीकृत मीडिया संस्थान नहीं है। न तो चैनल का कोई आधिकारिक रजिस्ट्रेशन है, न ही संचालक रॉकी द बॉक्सर या महिला यूट्यूबर सोमा देवांगन के पास पत्रकारिता की डिग्री है और न ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रेस आईडी कार्ड। इसके बावजूद ये लोग पत्रकार बनकर समाज में भ्रम और वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों और संत समाज ने कड़ा रुख अपनाया है। हिंदू संतों ने इस संबंध में रायपुर SSP को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि फर्जी चैनल के संचालक रॉकी द बॉक्सर और महिला यूट्यूबर सोमा देवांगन के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।













