Oplus_131072

झांसी। मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत “भारत गौरव विशेष गाडी संख्या 00434 का सञ्चालन भिंड-नागपुर-इंदौर-भिंड के मध्य किया जा रहा है I यह गाडी भिंड स्टेशन से 23 फरवरी को प्रारम्भ होकर 26 फरवरी को वापस भिंड पहुंचेगी I उक्त गाडी में 10 स्लीपर कोच, 01 द्वितीय ए सी, 02 रिफ्रेशमेंट तथा एक पेंट्री कार उपलब्ध होगी I

यह गाडी झाँसी मंडल के भिंड स्टेशन से 23 फरवरी को प्रातः 09:50 बजे प्रस्थान कर, ग्वालियर स्टेशन पर 11:40 – 11:45 बजे, दतिया स्टेशन पर 12:40 – 12:50 बजे ठहराव लेते हत्ये अगले दिन 24.02.2025 को समय 03:10 बजे नागपुर स्टेशन पर ठेहेराव लेगी, नागपुर से 19:00 बजे प्रस्थान कर यह गाडी अगले दिन 25.02.2025 को  प्रातः 07:30 बजे इंदौर स्टेशन पर ठहराव लेगी, इंदौर से 21:15 बजे प्रस्थान कर यह गाडी इटारसी,भोपाल,झाँसी होते हुए अगले दिन 26 फरवरी को 08:50-08:55 बजे दतिया स्टेशन पर, 10:10 – 10:20 बजे ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव लेते हुए भिंड वापस पहुंचेगी I

यात्रियों से अनुरोध है की उक्त गाडी में गैस सिलेंडर, कैरोसीन आदि जैसी कोई भी ज्वलनशील सामग्री यात्रा के दौरान साथ लेकर न चलें, इसकी कोई भी आवश्यकता नहीं होगी, ऐसा करते पाए जाने पर दंडनीय कार्यवाही की जाएगी I