झांसी । श्री महाकालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में  महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर बाहर बड़ागांव गेट से महाकाल राजा बाबा की भव्य बारात निकाली गई,। शुभारंभ मुख्य अतिथि कल्लू शिवहरे, मनीष ने भगवान की आरती, तिलक कर किया।

मुख्य संयोजक अजीत राय के नेतृत्व में निकली भव्य बरात में सबसे आगे 251 मंगल कलश रखकर महिलाएं चल रही थी ,डीजे धार्मिक धुनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया ,दो घोड़ों की बग्गी पर ब्रह्मा विष्णु के साथ दूल्हा बने भगवान भोलेनाथ एवं नंदी महाराज विराजमान से धार्मिक धुन बजाकर बैंड बाजे चल रहे थे, घोड़ों पर भूत प्रेत, ट्रैक्टर ट्रॉली पर भगवान शिव की फूलों से सजी शिवलिंग आकर्षक का केंद्र रही। ट्राली पर बने रखकर महाकालेश्वर राजा बाबा का चित्र की पूजा एवं आरती जगह जगह भक्तों ने की दूरदराज से आए ढोल मास्टर ने अपना ढोल की आवाज पर जमकर प्रदर्शन किया।

बारात मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, गांधी रोड ,सुभाष गंज ,रानी महल, मानिक चौक, सराफा बाजार ,नरिया बाजार ,गोला कुआं, गुदरी चौराहा, बड़ागांव गेट से होती हुई शाम को मंदिर मैं समाप्त हुई‌। बारात में अजीत राय, रवीश त्रिपाठी, राजेश पुरोहित, विजय दीक्षित ,चंदू अग्रवाल, बिहारी कुशवाहा ,मोहन अग्रवाल, कमल शिवहरे ,अंकित राय ,संजीव शर्मा ,अनिल मुदगिल, राकेश अग्रवाल,आकाश निगम, अरविंद हिंगवासिया ,रमेश कुशवाहा, रितेश शर्मा ,गिरधारी लाल कपूर, रामू बिंदल ,सूर्यकांत निगम आदि हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर चल रहे थे। रात्रि में मंदिर में वैवाहिक कार्यक्रम के साथ चार पहर का महा अभिषेक हुआ। अंत में सभी राशियों का आभार अजीत राय ने व्यक्त किया।