झांसी । चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित श्रीनाथ इन प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से चंदा अरोड़ा, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतन्य, सचिव इo मुकेश गुप्ता, हरीश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आर पी गुप्ता, रजनी गुप्ता द्वारा किया गया। इसके साथ ब्रह्मचारी राघवेन्द्र ने पूजन और भजन साधना से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न किया।
चिन्मय साधकों ने श्री हनुमान जी के 108 नामों का पाठ किया और युवा सदस्यों में अनुज ने भजन प्रस्तुति की। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने अतिथियों और साधकों का स्वागत करते हुए श्री हनुमान के शाश्वत स्थूल, सूक्ष्म ओर आत्म स्वरूप को विस्तार से बताया। ब्रह्मचारी राघवेंद्र ने राम भक्त के रूप में हनुमान के अवतार का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि कलयुग में हनुमान जी के चिरंजीवी स्वरूप के प्रति अनन्य श्रद्धा विश्वास से ही हम राम भक्ति लाभ पूर्ण कर पाएंगे। हमें जीवन में हनुमान जी की तरह पूर्ण समर्पित भक्त बनने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर स्वतंत्र अग्रवाल, आरती अग्रवाल, आभा गुप्ता, ममता गुप्ता, एस एन गुप्ता , एम एल सिरोठिया, जीएस गोयल, मोहन सिंह, नूपुर श्रीवास्तव ,प्रियंका, एके श्रीवास्तव, वीके गुप्ता डीसी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, एसएस गुप्ता , कांति गुप्ता, एस के मिश्रा कृष्णा सक्सेना शीला गुप्ता, रेखा उपाध्याय, विनय गुप्ता ,हरीश अग्रवाल ,आरपी गुप्ता, युवा केन्द्र अनुज ,कार्तिक शिवानी, जिज्ञासा, लक्ष्य, काव्या हर्षित, सम्राट, विराट कुमार, ममता, प्रियंका आदि उपस्थित रहे। चंदा अरोड़ा ने मधुर प्रसाद भोज आयोजन किया। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया गया।