पहले पति ने अपने बच्चों के साथ कर ली थी आत्महत्या

झांसी। जिले के थाना पूंछ के ग्राम फतेहपुर में ससुराल में एक युवती ने फैन बॉक्स में रस्सी बांधकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जब पति घर आया तो पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख कर शोर मचा दिया। शोर-गुल सुन परिजन व मोहल्लावासी एकत्रित हो गए। हंसिया से रस्सी काट कर युवती को आनन-आनन में एक प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पूंछ पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

परिजनों के अनुसार मृतका लक्ष्मी काफी दिनों से बीमार रहती थी लेकिन फांसी क्यों लगाई इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतका ने रविवार की सुबह जानवरों का गोबर डाला और दूध निकाला, उसके बाद खेतों पर चारा काटने गई हुई थी। चारा काट के बाद वह घर आ गई और मकान की छत में पंखे के लिए लगे फैन बॉक्स में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।

मृतका के जेठ सुगर पाल ने बताया कि वह चार भाई हैं, वह सबसे बड़ा है। उससे छोटा माता प्रसाद ,फिर हरचरण तथा सबसे छोटा भाई लालता प्रसाद है। जिसकी शादी 25 साल पहले अनीता के साथ हुई थी। अनीता की दो संताने हैं, 22 बर्ष का पुत्र पर्वत पाल तथा 18 बर्ष की पुत्री छाया है। दोनों की अभी शादी भी नहीं हुई है। लेकिन बीमारी के चलते 7 साल पहले अनीता की मौत हो चुकी है। अनीता की मौत होने के बाद एक बर्ष पहले ही मध्य प्रदेश जिला दतिया थाना पंडोखर के ग्राम भेतपुरा निवासी लक्ष्मी से उनके छोटे भाई लालता प्रसाद ने दूसरी शादी की थी। जिसकी कोई संतान भी अभी नही हुई थी। कुछ दिनों से लक्ष्मी की तबीयत बिगड़ गई थी और बीमारी के चलते वह परेशान रहती थी। हालांकि मौत की सूचना लक्ष्मीपाल बहू, के मायके पक्ष के लोगों को भी दे दी गई है।

उक्त मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पूंछ पुलिस को ग्राम फतेहपुर स्टेट में एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस मामले में जांच की गई तो तध्य सामने आए हैं कि मृतका की शादी 15 साल पहले किसी अन्य व्यक्ति से हुई थी। 6-7 साल पहले उसके पति ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। एक साल पहले उसकी शादी फतेहपुर स्टेट गांव में हुई। आज वह खेत से चारा लेकर घर पर आई थी, इसी दौरान उसने फांसी लगा ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।