झांसी। झांसी शहर में बालकों द्वारा की गई सरेआम की गई टप्पेबाजी का पहला अनूठा मामला सामने आया है। यह घटना शहर की हृदय स्थली इलाइट चौराहे की है, जहाँ बच्चों ने बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उसके गहने उतरवा लिए और नकली नोटों की गड्डी थमाकर रफूचक्कर हो गए।

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत मसीहागंज निवासी रामदेवी (65) अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर निकली थीं। जब वह इलाइट चौराहे पर थीं तभी अचानक कुछ बच्चे उनके पास आए और उन्हें बातों के जाल में उलझा लिया। बच्चों ने महिला को नकली नोटों की गड्डी जैसा कागज थमाया और इस बीच गहने उतरवा कर ले लिए मौके से फरार हो गए।

वृद्धा को जब आभूषण हड़पने का एहसास हुआ तो वह घबराकर नबाबाद थाने पहुँची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता रामदेवी ने कहा, मैं बाजार से लौट रही थी तभी छोटे बच्चे मेरे पास आए। उन्होंने नोटों की गड्डी पकड़ाई और बातों-बातों में मेरे गहने उतरवा लिए। मुझे बाद में पता चला कि नोटों की जगह कागज की गड्डी है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। छोटे बालकों द्वारा गहने ठगने की यह वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।