झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ झांसी मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को उनकी सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और कर्मचारियों के हितों को लेकर के 15 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दिलाने, दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल पदोन्नति देने, कर्मचारियों को चंदा बंद करने का अवसर न देने, उदयपुरा रनिंग रूम में व्याप्त अब्यवस्थाओं एवं जहरीले कीड़ों से मुक्त करने, ई-पास पर टीटीई द्वारा मार्क कर यात्रा की अनुमति देने, जीडीसीई एवं एलडीसीई की परीक्षा सम्पन्न करवाने, स्टेनोग्राफर कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के अनुसार पदोन्नति देने, जूनियर क्लर्क की परीक्षा सम्पन्न कराने, कार्मिक एवं अकार्मिक कर्मचारियों को टाइपिंग परीक्षा में तृतीय अवसर देने, प्लेटफॉर्म नं. 6 व 7 पर रोलिंग चेकिंग पॉइंट स्थापित करने, पारस्परिक अथवा स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होते ही कार्यमुक्त करने, कांटेवाला कर्मचारियों की ड्यूटी सभी जगह 8 घंटे करने, टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाने, नई गाड़ियों के संचालन एवं नई रेल लाइनों के निर्माण उपरांत सभी विभागों में आवश्यक पदों का सृजन करने सम्बन्धी आदि मुद्दे शामिल हैं।

ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख सी के चतुर्वेदी, संगठन मंत्री राजेश कुमार ठकुरानी, भानु प्रताप सिंह चंदेल, मनीष वाजपेयी, दिलीप चिप्पा, अश्वनी गोस्वामी, एस के गुप्ता, दयानिधि मिश्रा, आशीष निरंजन, नीरज श्रीवास्तव आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।