झांसी। प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी द्वारा CEDE एच एम् शर्मा, CPD सुध्यांशु दुबे सहित झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत ईशानगर – उदयपुरा रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी संस्थापनों, खम्बे, OHE,  TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख उपरान्त आज ही देर शाम तक उक्त रेल खंड पर  निरीक्षण विशेष गाडी से 110 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से स्पीड ट्रायल भी किया गया |

निरीक्षण के दौरान मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार मिश्र सहित वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर(कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अशोक प्रिय गौतम एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अतुल यादव सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |

बताया गया है कि शीघ्र ही उक्त रेलखंड पर विद्युत इंजन के माध्यम से रेलों का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा, जिससे रेलों का पारागमन को अत्यधिक सुगमता तथा गति मिलेगी |