झांसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 05 से 28 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  07 से 30 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 08 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा।
05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 से 28 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से   21.52 बजे, बस्ती से 22.23 बजे, मनकापुर से 23़.47 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बाराबंकी से  01.37 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, उरई से 07.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, ईगतपुरी से 04.45 बजे, कल्याण से 06.35 बजे तथा ठाणे से 06.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 से 30 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.25 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 10.38 बजे, कल्याण से 11.00 बजे, ईगतपुरी से 12.45 बजे, नासिक रोड से 13.35 बजे, भुसावल से 17.30 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, इटारसी से 22.55 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 01.15 बजे, बीना से 03.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं. से 05.20 बजे, उरई से 06.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से   10.10 बजे, लखनऊ से 11.45 बजे, बाराबंकी से 12.45 बजे, गोण्डा से 14.05 बजे, मनकापुर से 14.37 बजे, बस्ती से 16.03 बजे तथा खलीलाबाद से 16.45 बजे छूटकर गोरखपुर 18.00 बजे पहुंचेगी।