झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर रेल खंड के मध्य लालपुर- पामान पम स्टेशन के पास बृज संख्या 1305 पर स्लैब लॉन्चिंग के लिए 26.12.24 को पावर तथा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है ।
उक्त ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन में निम्नानुसार परिवर्तन होगा ।
– गाड़ी संख्या 01814 कानपुर- झांसी मेमो 26/12.2024 को अपने निर्धारित समय 09.05 बजे के स्थान पर 12:05 बजे कानपुर से प्रस्थान करेगी I
– गाड़ी संख्या 04120 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी खजुराहो मेमू 26 12.2024 को गाड़ी सं 01814 रैक उपलब्ध होने पर संचालित की जाएगी ।
– गाड़ी संख्या 11124 झांसी- कानपुर के मध्य 30 मिनट तक विलंबित की होगी I
– गाड़ी संख्या 12511 झांसी- कानपुर खंड में 15 मिनट हेतु निलंबित की जा सकती है I
– गाड़ी संख्या 15066 उक्त खंड में 60 मिनट तक विलंबित की जा सकती है I
– गाड़ी संख्या 12107 झांसी- कानपुर खंड में 60 मिनट तक विलंबित की जा सकती है I














