– सर्दियों में गरीबों को मिलेगी राहत

झांसी। पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास के द्वारा बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से बढ़ती सर्दियों को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्धन और गरीब बस्तियों में निशुल्क गर्म कपड़े वितरण अभियान अनवरत रूप से चलाया जा रहा है। यह अभियान पिछले कई वर्षों से लगातार चल रहा है और हर साल झांसी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और ग्राम पंचायतों में यह कार्य निरंतर होता है। पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास इस सेवा कार्य के माध्यम से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करता है।

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास, जो पिछले कई दशकों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, के अध्यक्ष और झांसी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री अनुराग शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस अभियान के तहत मऊरानीपुर ,झांसी ,बबीना, ललितपुर और महारानी विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरण किए जा रहे हैं। पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास का यह प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सर्दी से प्रभावित न हो, और सभी निर्धनों को सर्दियों में गर्म कपड़े मिल सकें।

बुंदेलखंड एकीकरण समिति के प्रभारी राकेश भदौरिया ने बताया कि यह अभियान पिछले कई वर्षों से हर साल चलाया जा रहा है और इसे अब एक परंपरा के रूप में स्थापित किया जा चुका है। राकेश भदौरिया ने कहा कि झांसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से यह अभियान न केवल एक सामाजिक कार्य बन गया है, बल्कि क्षेत्र के लोगों के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहा है। राकेश भदौरिया ने यह भी कहा कि इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक यह राहत पहुंच सके।

इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी और क्षेत्रीय नेता भी इस सेवा कार्य में योगदान दे रहे हैं। सत्येंद्र परिहार, भागीरथ परिहार, रमाकांत राजपूत, चंद्रभान सिंह ठाकुर, शिवदयाल कुशवाहा, गोमती सिंह, राहुल भोजवाल, कपिल गुप्ता, सोहन घोष, अनूप तिवारी, हुक्म ठाकुर, गजेंद्र सिंह परमार, अशोक तिवारी, संजय सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, जीडी राजपूत, राजेश लिटोरिया, जितेंद्र पाठक, केशवेंद्र सिंह परमार, अरविंद शर्मा, संजय शर्मा, मेवा लाल परिहार, पवन राजा, प्रदीप साहू, अजय पाल सिंह, राजकुमार, निहाल सिंह, और अनूप द्विवेदी जैसे कई समाजसेवी इस अभियान में निरंतर सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं।

यह निशुल्क गर्म कपड़े वितरण अभियान न केवल गरीब और जरूरतमंदों को राहत प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज के लोगों को एकजुट भी कर रहा है। समाज में यह संदेश जा रहा है कि जब समाज के लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। यह अभियान बुंदेलखंड क्षेत्र में गरीबों के लिए एक संजीवनी बनकर उभर रहा है और पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास की ओर से यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।