झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि कोहरे तथा महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत निम्नलिखित रेल गाड़ी जो पूर्व में रद्द की गई थी, का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 फरवरी से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी I