झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने महाकुंभ 2025 के आगामी शाही स्नानों के दृष्टिगत महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण कर गहन अध्ययन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैयार किए जा रहे प्लान पर विस्तृत चर्चा किया। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए कहा। उन्होंने बुकिंग एंट्री के सामने बने हर्डल को हटाने के लिए भी निर्देशित किया।

श्री सिन्हा द्वारा श्रद्धालुओं कि सुविधा हेतु यात्री शेड में व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी के बड़े बैनर लगाने, यात्री शेड और अन्य स्थानों पर अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। विद्युत की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और हेल्प डेस्क पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया। फुट ओवर ब्रिज पर सुरक्षा बल को तैनात करने के लिए आदेशित किया गया।

श्री सिन्हा द्वारा स्पेशल ट्रेन के संचालन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया कि जब ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म की तरफ जा रही हो या शंटिंग के लिए जा रही हो तो उसके गेट प्रॉपर लॉक रखे जाएं। मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्लेटफॉर्म 1,6/7 से ही किया जाए। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की सूचना सही तरह से की जाए। प्रॉपर अनाउंसमेंट सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी खजुराहो – उदयपुर इंटरसिटी के कोचों में जाकर साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कोच में लगे बायो टॉयलेट की कार्य प्रणाली को भी परखा। सम्बंधित अधिकारियों को बायो टॉयलेट में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए कहा।

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर (कैरेज /वैगन) राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर (ओ एंड ऍफ़) कौशल किशोर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I