झांसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा झांसी इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी पद हेतु भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के समर्थन में अशोक राठौर की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया।

शिक्षक सम्मेलन में झांसी के सभी विद्यालयों के प्राचार्य प्रधानाचार्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे! सांसद अनुराग शर्मा ने कहा जब केंद्र और राज्य में सरकार एक हो तो निश्चित ही कार्य पूर्ण होते है ,अन्य सरकारों में विद्यालय प्रबंधक टीचरों को धमकाया जाता था अब योगी की सरकार में सब सुरक्षित है छात्र भी सुरक्षित है योगी जी निश्चित शिक्षकों की समस्या सुनेंगे ,मैं अपने प्रधानाचार्य के लिए वोट मांग रहा हूं ! कृपया उन्हें विजई बनाएं!

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक राठौड़ ने कहा मैं कल ही भाजपा में आया हूं , भाजपा का समर्थन में कर रहा हूं कारण भारतीय जनता पार्टी ही कुछ कर सकती है शिक्षकों के लिए इसलिए मैंने समर्थन दिया ,मेरी सभी बातें पूर्ण होती दिख रही हैं !जब मेरी सारी बातें मान ली जाएंगी तो मुझे विधायक सांसद बनने की आवश्यकता क्या है ?जीवन में कभी कभी एक कदम पीछे आना पड़ता है, मेरी जायज बातें मान ली जाए आभारी रहूंगा , शुभकामनाएं प्रत्याशी को ! विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने कहा ,अशोक राठौड़ ने कहा मुझे सत्ता के साथ ही जाना पड़ेगा अन्यथा मेरी मेहनत बेकार जाएगी इसलिए मैं भाजपा के साथ मैं तो शिक्षकों का सम्मान चाहता हूं , आज इस मंच से कह रहा हूं सरकार निश्चित शिक्षकों की समस्या का हल निकालेगी किसी भी सरकार ने शिक्षकों का सम्मान नहीं किया भारतीय जनता पार्टी करती है और आगे भी करेगी! बाबूलाल और अशोक राठौड़ दोनों वित्तविहीन की लड़ाई लड़ते रहे इसलिए दोनों का उद्देश्य एक राठौर जी ने इसलिए भाजपा को समर्थन दिया ! विधायक रवि शर्मा ने कहा मेरे पिता शिक्षक रहे शिक्षकों की समस्याएं समझ सकता हूं आप सब की बात मैं सरकार तक जरूर पहुंच जाऊंगा आप सबसे निवेदन है बाबूलाल तिवारी को निश्चित रूप से आप सभी के आशीर्वाद से विजई होंगे! रमा निरंजन ने कहा बाबूलाल तिवारी को निश्चित रूप से यहां से जिताना है क्योंकि वह हमारे यहां के स्थानीय नेता है और स्थानीय स्तर पर हमारी समस्या ज्यादा अच्छे सुलझा पाएंगे ! वक्ता रहे संजीव बुधौलिया, रमा निरंजन ,बी एल भास्कर ,डॉ एसके राय ,जितेंद्र तिवारी ,विशाल गुप्ता, सिया शरण चतुर्वेदी ,चित्रलेखा ,बृजेंद्र सिंह बौद्ध ,घनश्याम दास थापक, सुरेंद्र नारायण ,के के बाजपाई, बृजेश मिश्रा, अशोक शांडिल्य, रमेश गुप्ता।

मंचासीन रहे मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ,विधायक राजीव सिंह पारीछा ,विधायक रवि शर्मा ,अशोक राठौर ,एमएलसी रमा निरंजन, महापौर रामतीर्थ सिंगल ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,राम किशोर साहू ,सुधीर सिंह ,जिला
अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,अतुल जैन बंटी ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, चुनाव संयोजक झांसी प्रदुमन दुबे, चुनाव संयोजक बबीना संतोष दुबे, ,बालमुकुंद अग्रवाल अवध किशोर राज कांतेस वर्मा, सुशील जी, बृजेंद्र, रामसेवक यादव , कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पस्तोर ने किया तथा आभार जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने किया ! इस अवसर पर उपस्थित रहे अनिल भारती योगेंद्र आर्य राधेश उपाध्याय अखिलेश ब्रह्मचारी राजीव त्रिपाठी रवीश त्रिपाठी श्रीमती उषा सिंह नेकीराम विजयकांत अवस्थी जितेंद्र नायक अखिलेश कुमार रावत संजीव दुबे संजीव बुधौलिया सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे! प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी